उत्तराखण्ड राज्य समान नागरिक संहिता कमेटी की दूसरी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई - MeraUK.com

उत्तराखण्ड राज्य समान नागरिक संहिता कमेटी की दूसरी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई

देहरादून/नई दिल्ली 14 जुलाई। उत्तराखण्ड राज्य में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की दूसरी बैठक नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में हुई । मा0 न्यायाधीश (सेवानिवृत) श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय कानूनों, उत्तराखण्ड राज्य अधिसूचना, विधि आयोग की रिपोर्ट इत्यादि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में समिति के सदस्य सेवानिवृत न्यायाधीश प्रमोद कोहली, शत्रुघ्न सिंह, आई०ए०एस० (सेवानिवृत), श्रीमती सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय, मनु गौर, सामाजिक कार्यकर्ता और सदस्य सचिव अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *