धारचूला 21 सितम्बर। मंगलवार को एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि, आदि कैलाश यात्रा हेतु गए कुछ यात्री धारचूला से 03 किमी आगे पैदल मार्ग पर फंसे हुए है, जिन्हें वापिस लाये जाने हेतू एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम एसआई देवेन्द्र कुमार के हमराह में तत्काल उक्त यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मोके के लिए रवाना हो गयी।
उक्त यात्री विगत कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ते खराब होने के कारण फंसे हुए थे, जोकि घबराये हुए भी थे। एसडीआरएफ टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 03 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मोके पर पहुँची, जहाँ 42 यात्री फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए व उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में लेकर नारायण आश्रम के रास्ते से होते हुए सकुशल धारचूला पहुँचाया गया। अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में समय मिली सहायता के लिए, समस्त यात्रियों द्वारा एसडीआरएफ का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।