रामनगर 03 जुलाई। रविवार को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति रामनगर के पास कोसी नदी में डूब गया है, जिसकी ढूंढ के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के साथ रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्च की, परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया।
सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान डूबे हुए व्यक्ति के शव को कोसी बैराज से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक व्यक्ति निहाल पुत्र हरीश राम चोरपानी रामनगर का निवासी है।