एसडीआरएफ जवान शैलेन्द्र मलिक बने घायल युवक के लिए देवदूत, बिना देरी किए पहुँचाया अस्पताल

देहरादून 25 जनवरी।                    घटना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ले की है, जहाँ एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगे रास्ते से घर की तरफ लौट रहे शैलेंद्र मलिक को एक युवक रास्ते पर गिरा हुआ दिखाई दिया, साथ ही युवक की स्कूटी भी वहीं गिरी हुई थी, संभवत: युवक अनियंत्रित होकर अथवा किसी अन्य वाहन की टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गया था। शैलेन्द्र मलिक द्वारा युवक के निकट जाकर उसकी स्थिति का मुआयना किया गया, युवक के सिर व मुँह पर गंभीर चोट आई हुई थी और उसे अस्पताल पहुँचाया जाना अत्यंत आवश्यक था।

शैलेंद्र मलिक ने बिना देरी किए वहाँ से गुजर रहे चौपहिया वाहनों को रोकना आरंभ किया, थोड़ी देर प्रयास करने के बाद एक कार को रुकवाकर उसमें सवार होकर घायल युवक के साथ मलिक तत्काल हिमालयन अस्पताल पहुँचे व इमरजेंसी में युवक को एडमिट कराया। युवक को एडमिट कराने के बाद उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी देकर तत्काल अस्पताल बुलवाया गया। युवक के परिजनों व घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा युवक की जान बचाने के लिये शैलेंद्र मलिक का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

घायल युवक :-

  1. शुभम भट्ट, पुत्र विनेश भट्ट, निवासी- कोठारी मोहल्ला, जॉलीग्रांट, देहरादून
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *