देहरादून ०२ मई। एसडीआरएफ द्वारा राज्य भर में आपदा प्रबंधन हेतु वृहद स्तर पर जनजागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में आपदा मित्र अद्यतनीकरण परियोजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जनपदों में आपदा मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। १२ दिवसीय प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षणाधीन आपदा मित्रों को एसडीआरएफ द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिस क्रम में सोमवार को सॉन्ग वैली रिसोर्ट, कुमाल्डा, मालदेवता में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्रों को सहस्त्रधारा से हेड कॉन्स्टेबल रवि चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा ०१ दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, CSSR, रोप रेस्क्यू इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी, साथ ही आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों का परिचय दिया तथा प्रयोग करना भी सिखाया गया।