नैनीताल 05 सितम्बर। रविवार रात को जनपद नियंत्रण कक्ष नैनीताल के द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि, हैड़ाखान के पास नाले में एक व्यक्ति बह गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम, उप निराक्षक, मनोज रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
हैड़ाखान पहुंचने से पूर्व आपदा के कारण सड़क मार्ग टूटा हुआ था, जिससे कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने कारण एसडीआरएफ टीम 6 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल में प्रात: करीब 2:30 am पर पहुंची( जहां से व्यक्ति बह गया था), एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि में ही सर्चिंग अभियान चलाया गया, सर्चिंग के दौरान रोड से लगभग 2 किलोमीटर नीचे बरसाती नाले के पास नदी किनारे व्यक्ति का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला, जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा खोदकर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
मृतक व्यक्ति :-
- नर सिंह, पुत्र किशन सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी हैड़ाखान जनपद नैनीताल
एसडीआरएफ टीम :-
- उप निरीक्षक, मनोज रावत
- आरक्षी सुरेंद्र सिंह
- प्रदीप मेहता
- कृष्णा
- महेंद्र सिंह
- चालक, आनन्द शामिल