देहरादून 28 फरवरी। आरक्षी राजेन्द्र नाथ द्वारा अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो पर फतह करने के बाद आज एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने महिला आरक्षी प्रीति मल्ल को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो के सफल आरोहण हेतु पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया गया।
सफर की हद है वहाँ तक कि कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे,
ये क्या की उठाये कदम और आ गयी मंजिल,
मजा तो तब है कि पैरों में कुछ थकान रहे।
”प्रीति मल्ल” उत्तराखंड पुलिस की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक है जो महिलाओं को पर्वतारोहण के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है व यह आशा देती है कि यदि होंसले ऊंचे और इरादे पक्के हो तो वह भी किसी से कम नही है। सेनानायक
मणिकांत मिश्रा, ने प्रीति को शुंभकामनाएं देते हुए बताया कि कल ही SDRF जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने माउंट किलमन्जारो को फतह कर सभी को गौरवनवित किया है और आज SDRF से महिला आरक्षी द्वारा विदेशी धरती पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आगाज़ कर दिया है। हमारे राज्य में अनेक पर्वत श्रंखलायें है, जहाँ पर्वतारोहण, ट्रैकिंग इत्यादि के लिये देश विदेश से पर्यटक आते है, जिनकी सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू (HAR) टीम अलर्ट पर रहती है ।विगत वर्ष में आपदा के दौरान SDRF HAR टीम द्वारा हर्षिल,सुन्दरढूंगा, त्रिशूल इत्यादि उच्च तुंगता क्षेत्र में कठिन रेस्क्यू किये है। इन पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से प्राप्त विशेषज्ञता से SDRF हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम की कार्यदक्षता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
फ्लैग ऑफ सेरेमनी में उपसेनानायक मिथिलेश कुमार, सहायक सेनानायक प्रकाश देवली, कमल सिंह पंवार, निरीक्षक राजीव रावत, प्रमोद रावत, श्रीमती ललिता नेगी, उप-निरीक्षक श्रीमती पूनम शाह, बलबीर राणा, विजय रयाल, नीरज शर्मा, सहायक उप- निरीक्षक आलोक चंद एवं अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी शुभकामनाएं दी गयी।