रुद्रप्रयाग 21 दिसंबर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा उन्नति प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकास खंड जखोली के सिद्धसौड़ में तैला, जखनोली, मुन्नादेवल आदि गांवों के 29 प्रतिभागियों ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक विवेक कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी जखोली धूम सिंह कोहली व आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित प्रमाण-पत्र वितरण किए गए।
लीड बैंक मैनेजर विवेक कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से संबंधित योजनाओं केसीसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में बैंकों से ऋण लेने हेतु प्रेरित किया गया। बैंक से मिले ऋण का अपने व्यवसाय में सही रूप से इस्तेमाल करने को कहा गया। बीडीओ जखोली धूम सिंह कोहली द्वारा महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) जानकारियां दी गई। महिलाओ को बैंको से CCL लेने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं को बैंको से मिलने वाले ऋण का समूह में बेहतर ढ़ंग से उपयोग करने की सलाह दी गई।
आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत द्वारा डिजिटल बैंकिंग, सिबिल स्कोर के बारे में विस्तार से बतया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुरुआत में आरसेटी संस्थान के बारे में बताया तथा संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगार परख योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही आरसेटी संस्थान से ट्रैनिंग के बाद व्यवसाय में होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत द्वारा उधमिता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, मोटिवेशन विषयों पर चर्चा की गई एवं विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर पुष्कर सिंह बिरमवान, भूपेंद्र सिंह रावत, प्रवीण सिंह, धनेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, जयलक्ष्मी देवी, राजेश्वरी देवी, गीता देवी, सौम्य भट्ट, योगेश मैठाणी, प्रहलाद सिंह आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।