मुंबई 19 नवंबर। ‘धूम’ और ‘धूम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजय गढ़वी का रविवार को निधन हो गया है. वे 57 साल के थे । उन्होंने रविवार को सुबह करीब 10 बजे आखिरी सांस ली। परिवार के सूत्रों के मुताबिक वे सुबह लोखंडवाला बैकरोड में जब सैर करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक से उनके सीने में दर्द उठा , जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ के डायरेक्टर रहे संजय गड़वी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में ही रखा गया है। सूत्रों के अनुसार आज देर शाम को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गढ़वी ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। वह लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट की ग्रीन एकड़ सोसाइटी में ही रहते थे। अभी हाल ही में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उनकी प्रमुख फिल्मों में धूम’ और ‘धूम 2’ प्रसिद्ध हैं। उन्होंने ‘तेरे लिए’, ‘किडनैप’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘ऑपरेशन परिंदे’ और ‘अजब गजब लव’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन भी किया था।