सल्ट पुलिस ने 7 महीने से लापता महिला व उसके 2 बच्चों को गुरुग्राम से किया बरामद

सल्ट 09 सितम्बर। शुक्रवार के दिन सल्ट पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब उसने विगत फ़रवरी से लापता सल्ट निवासी महिला और उसके 2 बच्चों को सकुशल हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद किया । गौरतलब है कि महिला के बारे में एक फरबरी 2023 को सल्ट निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी जिसकी उम्र 28 साल है व दो बच्चे लड़की 9 साल व लड़का उम्र- 07 वर्ष को साथ लेकर घर से बिना बताए कहीं चले गयी है, जिनकी उन्होंने काफी ढूढ़खोज की, लेकिन उनका कुछ पता नही चल पाया । जिस पर थाना सल्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई थी ।

मामले पर संज्ञान लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण रामचन्द्र राजगुरु, ने थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को बच्चों सहित बरामद करने के निर्देश दिये । जिसके बाद थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने गुमशुदा महिला और बच्चों की बरामदगी के लिए लगातार ढूढ़खोज जारी रखते हुए ठोस सुरागरसी- पतारसी से सर्विलांस सेल की सहायता से शुक्रवार को गुमशुदा महिला व उसके दोनों बच्चों को सिकंदरपुर, गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया , जिसके बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। माँ व बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने सल्ट पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस की टीम में अपर उपनिरीक्षक श्री मोहन चंद्रा, थाना सल्ट के अलावा कांस्टेबल संजू कुमार;बलवंत प्रसाद, साईबर सेल व महिला कांस्टेबल अंजू, शामिल थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *