सल्ट 23 अगस्त। सल्ट पुलिस ने विगत 5 सालों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त ओमवीर विश्वास पुत्र विजय विश्वास,को उसके गांव मरियमपुर ईसानगर, लालपुर थाना बिलासपुर,उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट ने धारा 78/2018, धारा 323/504/506 के तहत गिरफ्तार व कुर्की के आदेश दिए थे। सल्ट पुलिस ने मामले में गहनता से जांच के बाद बुधवार को अभियुक्त ओमवीर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कोर्ट द्वारा जारी किए समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामील करते हुए वारंटियों की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हैं । पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा व हेड कांस्टेबल मनोज रावत, थाना सल्ट शामिल थे।