सल्ट पुलिस ने गांजा बेचने के धंधे में लिप्त भंगलोड़ी निवासी जय सिंह को किया गिरफ्तार

सल्ट 18 अप्रैल । सल्ट पुलिस ने जुलाई 2021 में चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों के कब्जे से 10.339 किलोग्राम गांजा बरामद कर उनके खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी । जिसके बाद विवेचना के दौरान व पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा गांजा जय सिंह उर्फ़ जनार्दन पुत्र आलम सिंह निवासी ग्राम भंगलवाड़ी पोस्ट कुलांटेश्वर  सल्ट, जनपद अल्मोड़ा से खरीद कर लाना बताया गया।

अभियोग के विवेचक उपनिरीक्षक मनोज कुमार द्वारा गहनता से विवेचना करने पर जय सिंह के विरुद्ध गांजा बेचने के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सल्ट पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी, परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त जय सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु कोर्ट से एनबीडब्लू प्राप्त कर पुलिस टीम ने उसे सोमवार को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार जय सिंह उर्फ जनार्दन पुत्र आलम सिंह निवासी ग्राम भंगलवाड़ी, पोस्ट कुलांटेश्वर  सल्ट जनपद अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 मनोज कुमार,हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र,व कांस्टेबल मो0 मंसूर,थाना सल्ट शामिल थे।

 

KULANTE

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *