सल्ट पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक के गांजे के साथ 2 को किया गिरफ्तार - MeraUK.com

सल्ट पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक के गांजे के साथ 2 को किया गिरफ्तार

सल्ट ०६ जून।       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रदीप कुमार राय द्वारा एस.ओ.जी.टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

रविवार को देवेन्द्र सिंह राणा, थानाध्यक्ष सल्ट मय पुलिस टीम के द्वारा थाना सल्ट के गेट के पास वाहन चैकिंग दौरान, वैगनार कार नं०- DL33CL 4429 को रोककर चैक किया गया तो कार में ०२ व्यक्ति सवार थे, जिनके पास से ०३ प्लास्टिक के कट्टो में कुल २३.४०० kg अवैध गाँजा कीमत- ३,५१,०००/-रु0 बरामद करते हुए, आरोपियों को गिरफ्तार कर, वाहन सीज किया गया। थाना सल्ट में धारा ८/२०/६० एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

देवेन्द्र सिंह राणा, थानाध्यक्ष सल्ट, ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि, यह गांजा वह जंगल व खेतों से स्वयं इकट्ठा कर अधिक दामों में बेंचने के लिए दिल्ली व रामनगर ले जा रहे थे। आरोपी देवेन्द्र सिंह रावत ड्राईवर है, जो सराईखेत-दिल्ली गाड़ी चलाता है तथा आरोपी पंकज सिंह नेगी का दिल्ली में घर है, जो दिल्ली मे प्राईवेट नौकरी करता है।

नशे के तस्करों की गिरफ्तारी किए जाने पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम :-

  • पंकज सिंह नेगी, उम्र २९ वर्ष, पुत्र आलम सिंह नेगी, निवासी ग्राम- भंगलवाड़ी पो.कुलान्टेश्वर, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा, हाल- E-151/7 विश्वकर्मा कालोनी, बदरपुर, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली
  • देवेन्द्र सिंह रावत, उम्र ४२ वर्ष, पुत्र गोविन्द सिंह रावत, निवासी ग्राम मटखानी पो.कुलान्टेश्वर, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम :-

  • देवेन्द्र सिंह राणा थानाध्यक्ष सल्ट
  • कानि. संजू कुमार थाना सल्ट
  • कानि.मौ. मंसूर थाना सल्ट
  • हो. गा. श्याम सिह थाना सल्ट
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *