दिलवर सिंह बिष्ट
रुद्रप्रयाग 30 अप्रैल । जखोली के मयाली क्षेत्र में वनाग्नि की लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं । क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थनीय विधायक विधायक भरत सिंह चौधरी ने खुद अपने वाहन से उतरकर सड़क किनारे पड़े पिरूल को हटाया जिससे वनाग्नि आगे न बड़े। विधायक भारत चौधरी ने कहा कि जंगलों में आग लगाना गम्भीर चिंतनीय विषय है। लगातार वनाग्नि की घटनाओं से वन संपदा सहित हमारे वन जीवों के जीवन पर एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण आने वाले समय में बहुत ही गम्भीर परिणाम हो सकते है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति को जागरूकता के साथ-साथ एक सजग पहरी के रूप में आगे आना होगा। सिर्फ सरकार का ही एक शिष्टम इन घटनाओं को नहीं रोक सकता है। इस मामले में उन्होंने कहा की अपनी सरकार से भी विस्तृत चर्चा करूंगा। वनाग्नि जैसे घटनाओं रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बने। जिससे आने वाले समय में इन प्रकार की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।