रुद्रप्रयाग। महाविद्यालय रुद्रप्रयाग की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में प्राचार्य डा. आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में महाविद्यालय का शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल द्वारा रुद्रप्रयाग विधायक, भरत सिंह चौधरी से मुलाकात कर बीएससी कक्षाओं का संचालन शुरु होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डा. त्रिपाठी ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें विज्ञान संकाय के लिए पुस्तकों एंव विज्ञान उपकरण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल को, विधायक भरत सिंह चौधरी ने महाविद्यालय की तत्कालीन समस्याओं के निराकरण के लिए अपना पूरा सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया। विज्ञान वर्ग की पुस्तकों एवं उपकरणों हेतु विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा विधायक निधि से ३ लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. डी.एस चौहान, डा० मकान प्रकाश विश्वकर्मा, डा० सुनीता कंडारी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।