रुद्रप्रयाग 05 दिसंबर। जिले में शिक्षा के साथ नवाचार एवं रचनात्मकता के क्षेत्र में अग्रसर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय में संवाद कर जनपद चंपावत में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा जिलाधिकारी द्वारा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति भी दी। वहीं छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रुचि के विषय में किताबी ज्ञान के साथ ही प्रयोगात्मक ज्ञान जुटाना बेहद जरूरी है। दूरस्थ ग्रामीण विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने विज्ञान महोत्सव में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर जनपद का नाम रोशन किया है। जिले में मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर यह साबित किया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, कुछ करने की ललक एवं संकल्प हो तो कम संसाधनों के बावजूद मंजिल पाई जा सकती है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवाचार करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को हरसंभव मदद दी जाए तथा जिला प्रशासन द्वारा भी हरसंभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज, रुद्रप्रयाग में 12वीं कक्षा के छात्र शुभम काला ने स्वनिर्मित ड्रोन को उड़ाकर जिलाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुति दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि विद्यालय, ब्लाॅक, जिला एवं राज्य स्तर पर हर वर्ष जिले के छात्र विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष राज्य स्तर पर जिले के 32 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें से अलग-अलग वर्गों में 8 टीमों ने अपना स्थान बनाया। इस अवसर पर जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है उनमें शुभम काला, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज, रुद्रप्रयाग, मयंक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, छिनका, तनवी, स्नेहा, दीक्षा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज, ऊखीमठ, प्रखर रावत, ख्याति सेमवाल, कृष पंवार, अनूप नेगी मैमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग, शिवानी बत्र्वाल, राजकीय इंटर काॅलेज, कमसाल, अराध्य भट्ट, अनूप नेगी मैमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग शामिल रहे। जिला समन्वयक महावीर सिंह, लक्ष्मी रावत, रविंद्र पंवार, दिनेश चंद्र थपलियाल, शांति गुसांई, विमल नेगी को भी सम्मानित किया गया।