केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से रुद्रप्रयाग पुलिस ने की अपील

दिलबर सिंह बिष्ट

रुद्रप्रयाग 21 जून। केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर मानसूनी बारिश हो रही है। कई बार होने वाली बारिश के कारण पैदल मार्ग के कुछ हिस्सों में लैण्ड स्लाइड हो जाने या ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की सम्भावना बनी रहती है। सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण पैदल यात्रा मार्ग पर आपदा प्रशिक्षित पुलिस जवानों, एस0डी0आर0एफ0, डी0डी0आर0एफ0 जवानों की तैनाती की गयी है।

श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की अपील है कि
■ श्री केदारनाथ धाम सहित चारधाम यात्रा पर आने के दौरान मौसम पूर्वानुमान अपडेट चेक करते रहें।
■ अपने साथ पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े, रेनकोट (बरसाती) इत्यादि लेकर अवश्य चलें।
■ स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें।
■ किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल करें।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *