रुद्रप्रयाग 11 अगस्त। शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के डांगी-सिनघाटा गांव में पौधारोपण कर रही महिलाओं पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में 40 वर्षीय संपदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, घायल महिला को अगस्त्यमुनि स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। गांव की अन्य महिलाओं के अनुसार संपदा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ प्राथमिक विद्यालय डांगी के समीप खेतों में पौध लगा रहीं थी,तभी, झाड़ियों में छुपे गुलदार ने महिलाओं पर पर हमला कर दिया। इस दौरान अन्य महिलाएं तो चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगी , इस दौरान गुलदार ने संपदा देवी पर हमला कर दिया और घायल कर दिया।
महिलाओं की आवाज पर गांव के सभी लोग परिजनों सहित मौके पर पहुंचे जिसके बाद संपदा देवी को तत्काल सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया,डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि महिला के सिर पर टांके आए हैं। साथ ही हाथ, पैरों पर भी जख्म हैं। घटना के बाद रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के रेंजर यशवंत सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बारे में जानकारी ली । ग्राम प्रधान सतेंद्र राणा सहित घबराये हुई स्थानीय गांव वालों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। गांव वालों का कहना है कि छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं, जब गुलदार इतनी महिलाओं के बीच हमला कर सकता है तो स्कूल जा रहे बच्चों पर तो वह कभी भी हमला कर सकता है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है ।