रुद्रप्रयाग : चट्टान खिसकने से केदारनाथ मार्ग अवरुद्ध, जिले के 25 अन्य मार्ग भी अवरुद्ध - MeraUK.com

रुद्रप्रयाग : चट्टान खिसकने से केदारनाथ मार्ग अवरुद्ध, जिले के 25 अन्य मार्ग भी अवरुद्ध

प्रकाश सिंह रावत

रुद्रप्रयाग, 11 अगस्त। भरी बारिश के चलते जिला रुद्रप्रयाग के 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गई हैं जिन्हें यातायात के लिए खोलने की जिला प्रशासन भरपूर कोशिस कर रहा है । इस बीच जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फाटा तरसाली में कल सायं को भारी बारिश के कारण चट्टान खिसकने से लगभग 80 मीटर लंबा एवं 60 मीटर ऊंचे पहाड़ी से बोल्डर व मलवा आने से केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया था जिसे जिलाधिकारी के निर्देशन में मार्ग खोलने की प्रक्रिया कल सायं को ही शुरू कर दी गई थी किन्तु सायं को अंधेरा एवं धुंध होने व पहाड़ी से बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग खोलने का कार्य रोक दिया गया था।

अवरुद्ध सड़क मार्ग में 11 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली की 04 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की 01 सड़कें अवरुद्ध है। जनपद में हो रही बारिश के कारण जनपद में 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 11 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली की 04 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की 01 सड़कें अवरुद्ध हैं जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं छेनागाड़ बक्सीर मोटर मार्ग किमी 03 में दीवार क्षतिग्रस्त एवं भू-धंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 15 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। रतनपुर-बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटर मार्ग किमी 04 में भू-स्खलन एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग किमी 25 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-दशज्यूला उडामांडा मोटर मार्ग किमी 25, कोट-रणधार बधाणीताल मोटर मार्ग किमी 05, खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग किमी 25, माई की मंडी से जवाड़ी-दरमोला रौठिया मार्ग किमी 02, फाटा-जामू मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। रैंतोली-जसोली नगरासू मोटर मार्ग किमी 09 पर पूर्णरूप से वासआउट हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 107 स्थान तरसारी में यातायात हेतु मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोलने हेतु संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही गतिमान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *