गौशाला के अन्दर दो भैंस एक गाय व एक बैल सहित बँधे थे चार जानबर,
रामरतन पंवार
जखोली 28 जुलाई। जखोली- तहसील क्षेत्रान्तर्गत 28 जुलाई की सुबह लगातार भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत बुढना के अन्तर्गत भेट नामी तोक मे अनूसूचित बस्ती के रहने वाले आशा लाल पुत्र दलेब लाल की गौशाला के ऊपर भारी मलबा आ जाने कारण गौशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयीं । घटना की जानकरी आशालाल के द्वारा तत्काल ग्राम प्रधान श्रीमती आरती देबी को दी गयी,ग्राम प्रधान को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही प्रधान श्रीमती आरती देबी द्वारा बुढना मे भारी अतिवृष्टि के चलते नुकसान की खबर दूरभाष से जखोली तहसील प्रशासन व जिलाधिकारी आपदा प्रबंधन को दे दी गयी है,सूचना मिलते ही आपदा टीम बुढ़ना गाँव के लिए रवाना हुई टीम के पहुँचते ही रेसक्यू शूरु किया साथ मलबा अधिक होने के कारण जेसीबी मशीन की मदद ली गयी।
आशा लाल ने बताया कि हमारी एक भैस और गाय बच्चा देने वाली थी, जिन्हें देखने के लिए उनकी पत्नी सुबह 4 बजे देखने ही जा रही कि ठीक उसी समय कुदरत का ऐसा कहर बरपा कि गौशाला के ठीक ऊपर से भारी मलबा आने के कारण गौशाला के अंदर बंधी दो भैस एक गाय, तथा एक बैल सहित चार जानबर देखते ही देखते मिट्टी मे दफन हो गये, मलबा इतनी ज्यादा मात्रा मे आया कि गौशाला कही दिख भी नही रहा है।आपको यह भी बता दे कि ठीक उसी बगल मे आशा लाल का आवासीय भवन भी है, गनीमत ये रहा कि उनका आवासीय भवन बच गया नही तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती है।
वही आशा लाल की पत्नी पिंकी देबी व परिवार का इस हृदय विदारक घटना को देखकर रो-रो कर बूरा हाल है।आशा लाल का लगभग तीन लाख रू का नुकसान हो चुका है। इस समय घटना स्थल पर प्रधान श्रीमती आरती देबी,आशा कार्यकर्ती आशा देबी,बलवीर लाल,प्रेम सिह सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र नैथानी, शिबालाल,प्यारी देबी,रुकमणी देबी, सहित कई लोग उपस्थित रहे। वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दैविक आपदा हुए नुकसान हेतु शासन प्रशासन उचित मुआवजा देने की माँग की।