देहरादून से उत्तरकाशी जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त , बाल बाल बची 21 यात्रियों की जान

उत्तरकाशी १५ अगस्त। देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मौके पर मंगलवार को उत्तरकाशी के सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज की यह बस जिसका नंबर UK 07 GA 3246 है सुबह करीब पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी, अचानक मुरैना के पास पहुंचते ही बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से नीचे उतर गई, शुक्र ये रहा कि बस सड़क के नीचे चीड़ के पेड़ पर अटक गई । और उसमे सवार २१ सवारियों की जान बच गई। जिसके बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई,गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

खबर मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। एसडीआरएफ के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

पुलिस के अनुसार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं उन्हें सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। दूसरी तरफ बस के ड्राइवर ने बताया है कि अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया था जिस कारण बस खाई की तरफ मुढ़ गई, बस चीड़ के पेड़ पर अटकने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *