पौड़ी जिले में अब तक 16 दुर्घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मौत
पौड़ी15 जून। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षा में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह तिथि निर्धारित कर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में गठित की गयी समिति में एक गैर सरकारी सदस्य को भी नियुक्त करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सड़क मार्ग दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील हैं वहां आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्गो पर साइनेज बोर्ड, कैश बेरियर सहित उपयुक्तानुसार साइनेज लगांए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि 30 जून, 2022 तक समस्त सड़कों की नालियों की साफ-सफाई करें। जिससे मानसून सीजन के दौरान पानी की निकासी सही रूप से हो सकेगी।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में कहा कि जहां हाल ही में दुर्घटना हुई है समिति उन स्थानों का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं कारण की पहचान करना सुनिश्चित करें। कहा कि दुर्घटना स्थलों में सुधारीकरण के जो जरूरी कार्य है प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि नशा करके वाहन चलाने, तीव्र गति, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस, फिटनेस व अन्य रोकथाम हेतु नियमित रूप से प्रर्वतन कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के ट्रामा सेंटर कोटद्वार व श्रीनगर में चिकित्सक स्टॉफ की बराबर तैनाती रखने तथा चिकित्सा उपकरणों की किसी भी तरह की कमी न होने दें ।
इस वर्ष 16 दुर्घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 02 लंबित जांचों की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि देवराजखाल मार्ग, खिर्सू, यमकेश्वर तथा पौड़ी-पैठाणी मार्गो पर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कावंड यात्रा को देखते हुए यात्रा रूट तथा नीलकंठ में दुकानों, ढाबों के आगे किसी भी तरह से वाहन खड़े न होने दें। कहा कि आवागमन मार्ग को कावंड यात्रा में व्यवस्थित रखने हेतु नियमानुसार चैंकिंग व चालन की कार्यवाही करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, आरटीओ अनिता चंद, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, प्रधान सहायक गजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।