ऋषिकेश 08 अगस्त। सोमवार को थाना मुनिकीरेती द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर एक किशोरी गंगा नदी में डूब गई है। उक्त घटना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों सहित SI सचिन रावत के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त किशोरी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली,उम्र 18 वर्ष, ग्राम- पाटा, जनपद टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है। जो अपने 04 साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूमते समय अचानक पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गयी। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है,सर्चिंग की जा रही परन्तु किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।