रिखणीखाल 07 सितंबर। रिखणीखाल पुलिस ने बुधवार को राजकीय इण्टर कॉलजे रिखणीखाल में “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नशामुक्त क्रम में , थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में रिखणीखाल पुलिस द्वारा बुधवार को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रिखणीखाल में जाकर छात्र-छात्राओं को निम्न जानकारिया दी गयीः-
मादक पदार्थो/ नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही उनके क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी।
वर्तमान समय में नये-नये तरीको से हो रहें साईबर क्राईम के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले फोन कॉल और मैसेज से सावधान रहने, किसी भी व्यक्ति से अपना पासवार्ड, ओटीपी, सीवीवी नम्बर शेयर न करने, किसी भी अन्जान लिंक/ ऑनलाईन जॉब ऑफर से सम्बन्धित लिंक, अन्जान क्यूआर कोड स्कैन न करने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साईबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, साईबर सैल के टोल फ्री न0- 1930, साईबर क्राईम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
महिला सम्बन्धी अपराधों एवं महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये विधि के प्राविधानों के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
आपातकालीन नम्बर डायल- 112, साईबर सहायता न0 1930 तथा उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के बारे में जानकारी देकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने हेतु बताया गया।