पौड़ी जिले के सभी विकासखंड़ों में 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगी सुरक्षा गार्डों की भर्ती - MeraUK.com

पौड़ी जिले के सभी विकासखंड़ों में 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगी सुरक्षा गार्डों की भर्ती

पौड़ी 06 जुलाई। जनपद पौड़ी के समस्त विकासखंड़ों में 11 जुलाई से 19 जुलाई तक सुरक्षा गार्ड की भर्ती आयोजित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने अवगत कराया कि एस0एस0सी0आई0 सिक्योरिटी(एस0आई0 इण्डिया लिमि0) के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय पौड़ी के माध्यम से सुरक्षा जवानों की भर्ती रोजगार मेलों का आयोजन विकासखंड स्तर पर प्रातः 10ः00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने विकासखंड व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी न्यनतम योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष हो वह भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 मानकों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *