रानीखेत 05 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रचिता जुयाल के निर्देश पर रानीखेत पुलिस ने बुधवार को कोतवाली रानीखेत के चौकी मजखाली क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों ,मजदूरों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु चेकिंग अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की । इस दौरान पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर रानीखेत क्षेत्र के 03 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 5-5 हजार रुपये के चालान करते हुए 15 हजार रूपये जुर्माना वसूला ।
अल्मोड़ा पुलिस की अपील
रानीखेत पुलिस ने स्थानीय लोगों से किरायेदारों को अपने घर में रखने से पहले उनके सत्यापन की अपील की है ।