रामनगर पुलिस ने 35 किलो गांजे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

स्कार्पियों कार से कर रहे थे गांजे की तस्करी

नैनीताल 27 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में सोमवार को एक स्कार्पियो वाहन से गॉजे की तस्करी कर रहे 3 युवकों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पीडब्लूडी0 कार्यशाला के सामने रानीखेत रोड लखनपुर में एक स्कार्पियों जिसका नंबर UA-08-J-0016 है सड़क के किनारे खड़ी थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस को देख एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसको पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में वाहन के पीछे रखे व गाड़ी की डिग्गी में छुपाकर बनाये गये बाक्स के अन्दर से 3 कट्टो में करीब 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में एफआई0आर0 सं0- 101/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। वाहन भी सीज कर लिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बाबू उम्र 22 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सक्कनपुर तहसील रामनगरली जिला नैनीताल,पलविन्दर सिंह उर्फ रवि उर्फ हैप्पी उम्र 21 वर्ष पुत्र दिलबाग सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लाक रामनगर जिला नैनीताल ,व विनोद सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी सुन्दरिया छोटा ललितपुर तहसील थलीसैण्ड जिला पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी, व0उ0नि0 अनीस अहमद,एएसआई मीना आर्या ,हे0कानि0 हेमन्त सिंह,कानि0 गगन भण्डारी कानि0 संजय सिंह व कांस्टेबल आरिफ अली शामिल थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *