रामनगर पुलिस ने फरार चल रहे 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रामनगर 23 जुलाई। रामनगर पुलिस ने शनिवार को बिभिन्न मामलों के संलिप्त चार वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तार किया है, इनके खिलाफ रामनगर में कई धाराओं के तहत केस चल रहे हैं। अभियुक्तों के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामनगर ने गैर जमानती वारण्ट जारी किये थे, उसके बाद से ही स्थानीय पुलिस इनकी गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही थी। शनिवार को जैसे ही अभियुक्तों के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत उनके अपने अपने घरों में पहुंचे हैं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा सभी को थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत से गिरफ्तार कर लिया गया , जिसके बाद चारों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया ।

1 . कोतवाली रामनगर से संबंधित वा0सं0- 939/18, धारा 323/393/34 भादवि में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद नि0 मालधन चौड़ रामनगर नैनीताल
2. वा0सं0 282/21 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र श्याम सिंह नि0 तुमड़िया डाम 1, मालधनचौड़ रामनगर
3. वा0सं0 72/21 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र दीना सिंह नि0 तुमडिया डाम मालधन चौड़ रामनगर 4. वा0सं0 777/21 धारा 60 आब.अधि.से सम्बन्धित अभियुक्त मंगू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि. तुमड़िया डाम 1 मालधन चौड़ रामनगर तथा
5. वा0सं0 1177/21 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्ता अभियुक्ता चन्द्रा देवी पत्नी नन्दराम नि0 नई बस्ती मालधनचौड़ रामनगर विगत लंबे समय से फरार चल रहे थे।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा,कांस्टेबल जयवीर सिंह,कमल सिंह,ललित गोस्वामी,सुरक्षि शर्मा एवं होम गार्ड के गोकुल शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *