रामनगर 30 मार्च। नैनीताल जिले चलाए जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत मंगलवार को अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन लोगों क्रमशः विष्णु अग्रवाल पुत्र मंगू लाल निवासी होली चौक बम्बाघेर थाना रामनगर जिला नैनीताल,राहुल टम्टा पुत्र रमेश टम्टा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर, शिवम कश्यप पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया , अभियुक्तों के कब्जे से सट्टे के कुल 10970 रुपये व 3 सट्टा डायरी भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या113/22 धारा 13 जुआ अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तीनो अभियुक्त रामनगर के निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 प्रिती कोतवाली रामनगर के अलावा कांस्टेबल संजय कुमार व
कांस्टेबल हेमन्त सिंह शामिल थे।