राजसत्ता न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून 20 अगस्त : प्रदेश में शुक्रवार की रात और आज सुबह हुई बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात हैं। बरसात के बाद मतलबे में दबकर कीर्तिनतगर और यमकेश्वर ब्लॉक में एक-एक महिला की मृत्यु हो गई। देहरादून में अतिवृष्टि के बाद पांच सहित प्रदेशभर में 12 लोग लापता हो गए हैं। अतिवृष्टि से प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में जबरदस्त नुकसान हुआ है। भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तीन धारा के पास भी बड़ा पत्थर आने से बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त बचेली खाल रोली धार और दो जगह तोता घाटी पर मार्ग बंद है। अकेले देहरादून राजधानी में भारी बारिश से तीन पुल बहे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने किया कुमाल्डा एवं उसके आसपास के इलाकों का दौरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाल्डा एवं उसके आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।
मुख्यमंत्री ने जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिन इन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाय।
इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री प्रीतम सिंह पंवार , गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल श्री के.एस. नगन्याल, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।