रुद्रप्रयाग : जनपद में चल रही श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी करने के सम्बन्ध में कई शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। थाना गुप्तकाशी में इस सम्बन्ध में तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की श्री केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों से अपील है कि, ऐसे किसी भी प्रलोभन में न आयें जो आपको झांसा दे कि, वह उसके टिकट करा देगा, क्योंकि इस बार ऑनलाइन टिकटों को कराये जाने का एकमात्र विकल्प गढ़वाल मण्डल विकास निगम को दिया गया है, जिसका लिंक ये है- https://heliservices.uk.gov.in, इसके इतर अन्य किसी भी लिंक या किसी भी हैलीसेवा कम्पनी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग किया जाना सम्भव ही नहीं है, यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो समझ लीजिये कि, आप बहुत बड़े ठगी का शिकार होने वाले हैं। अतः किसी भी प्रकार के झांसे में न आयें। यदि किसी भी प्रकार की ठगी के शिकार हो गये हों तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर अपनी शिकायत दें या साइबर क्राइम हैल्पलाइन १९३० पर कॉल करें।