पुरोला: नाबालिग छात्रा को भगाने का मामला सामने आने के बाद 42 दुकानदारों ने रातोंरात छोड़ा पुरोला - MeraUK.com

पुरोला: नाबालिग छात्रा को भगाने का मामला सामने आने के बाद 42 दुकानदारों ने रातोंरात छोड़ा पुरोला

उत्तरकाशी 29 मई। उत्तरकाशी के पुरोला में एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को घटना से आक्रोशित इलाके के लोगों ने ढोल व नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित हुए। दूरदराज के गांवों समेत नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं महिलाओं, व्यापारियों, भाजपा एवं आरएसएस संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला।

मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर स्थानीय निवासियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों को बाजार से दुकानें खाली करने की चेतावनी दी है । भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा शांतिपूर्ण माहौल बना रहे को लेकर एक बैठक भी की गई। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। गौरतलब है कि एक समुदाय विशेष का युवक जो कुमोला रोड पर साइकिल रिपेयरिंग व रजाई भराई का काम करने वाले उबेद खान एवं जितेंद्र कुमार सैनी पर खरसाडी मोरी पुरोला में 9 वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर फरार कर विकासनगर ले जाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया , जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

स्थानीय जनता के आक्रोश को देखते हुए पुरोला मुख्य बाजार, व कुमोला-रोड, मंदिर मार्ग से रेहड़ी फेरी, आइसक्रीम बेचने वाले , साइकिल रिपेयरिंग करने वाले , रजाई-रूई भरने व सब्जी बेचने का काम करने वाले समुदाय विशेष के 42 दुकानदार रातोंरात पुरोला से चले गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *