मुख्यमंत्री के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही शुरू

स्मैक तस्कर फाजिल खाँ व गौ तस्कर वसीम की दो करोड़ से अधिक की सम्पति कुर्क

नैनीताल 23 फरवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के निर्देश पर उत्तराखण्ड राज्य में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस व प्रशासन ने सम्पत्ति जब्तीकरण की पहली कार्यवाही की। एक्ट के तहत स्मैक तस्कर फाजिल खाँ व गौ तस्कर वसीम की लगभग दो करोड़ से अधिक की सम्पति कुर्क की गई है । मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड गैंगस्टरों के विरुध कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश के क्रम में आई0जी0 कुमायूँ डा0. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा गैंगस्टर अभियोग के तहत अभियुक्तगणों की सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को दिशा निर्देश दिये गये है । कुमायूँ मंडल में 13 अभियोगों में 25 लोगों की कुल सम्पत्ति 14,42,58,245 ( चौदह करोड बयालीस लाख पैतीस हजार रु) के विरूध गैंगस्कटर एक्ट में सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जारी है।

 

नपदवार मामले व संपत्ति का विवरण

जनपद नैनीताल ने 04 अभियोगों में 5 अभियुक्त, सम्पत्ति 10,13,82,773 (दस करोड तेरह लाख बयासी हजार सात सौ तिहत्तर रुपये) ।
जनपद चम्पावत ने 02 अभियोगों में 03 अभियुक्तों , सम्पत्ति 1,36,67,473 ( एक करोड छत्तीस लाख सढसठ हजार चार सौ तिहत्तर रु) ।
जनपद ऊधमसिंहनगर ने 07 अभियोगों में 17 अभियुक्तों सम्पत्ति 2,92,35000 ( दो करोड बयानबे लाख पैतीस हजार रु0) ।

इसी क्रम में जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के थाना पुलभट्टा में दिनाक 25.01.2022 को अभियुक्त फाजिल खाँ पुत्र सादिक खाँ निवासी इन्द्रनगर यूनिस की डेरी के पीछे थाना पुलभट्टा जिला उधमिहनगर व वसीम पुत्र इब्राहीम निवासी चारबीघा सिरौलीकला के विरुद्ध पंजीकृत FIR No 14/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्ध एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की विवेचना के दौरान दोनो अभियुक्तगण के बारे में यह जानकारी प्राप्त करते हुए कि अभियुक्त फाजिल खाँ स्मैक का बहुत बड़ा तस्कर है तथा अभियुक्त वसीम गौ तस्कर है फाजिल खाँ ने वसीम को अपनी तरफ मिलाकर अपना एक बहुत बड़ा गिरोह तैयार कर लिया है।

विवेचनात्मक कार्यवाही में अभियुक्तगणों की सम्पति को चिन्हित कर लगातार अलग अलग विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट उधमसिंहनगर महोदय को जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी lजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में दिनांक 22.02.22 -2023 को प्रशासन व पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति अधिगृहित की गई। जब्त की गयी कुल सम्पति की कीमत 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपया आकी गयी है।

जिन अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की गई है उनमे फाजिल खाँ पुत्र सादिक खाँ निवासी यूनिस डेरी के पीछे वार्ड नम्बर 20 थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर , व वसीम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नम्बर 18 चारबीघा सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर शामिल हैं। पुलिस द्वारा कुर्क की गई सम्पति में फाजिल खाँ के दो मकान जिनकी कीमत करीब 01 करोड 20 लाख , दो बीघा व्यवसायिक जमीन कीमत करीब 50 लाख,अभियुक्त वसीम का एक मकान कीमत करीब 20 लाख, एक अन्य मकान कीमत करीब 10 लाख ,अभियुक्त वसीम के भाईयों के नाम पर एक पिकप कीमत करीब 05 लाख, एक टैम्पो कीमत करीब 01 लाख, एक मोटर साईकिल स्पैलडर कीमत करीब 50 हजार , कुल कीमत करीब 02 करोड 06 लाख 50 हजार रुपया आंकी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर अन्य अपराधियों की सम्पत्तियाँ भी बहुत जल्दी जब्त कराने हेतु प्रत्येक मंगलवार को कुमायूँ रेंज में गैंगस्टर एक्ट की विवेचना कर रहे समस्त विवेचकों को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी बुलाकर उचित दिशा निर्देश दिये जा रहे है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में, भू -माफिया शराब माफिया, खनन माफियाओं तथा बेईमानी से धन अर्जित करने वालों के विरुद्ध भी यह कार्यवाही जारी रहेगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *