अल्मोड़ा के श्री लक्ष्मी भंडार क्लब में शुरू हुई रामलीला महोत्सव 2022 की तैयारियां

अल्मोड़ा 3 जुलाई। श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब मैं दिनांक 3 जुलाई से रामला महोत्सव 2022 की तैयारियों की शुरुआत कर दी है, रविवार को सुंदरकांड पाठ के साथ रामलीला की तालीम का प्रारंभ किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब सांस्कृतिक गतिविधियों का बहुत बड़ा केंद्र पूर्व से ही रहा है, श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब की रामलीला विश्व प्रसिद्ध है और लक्ष्मी भंडार के कलाकार समय-समय पर रामलाल का प्रदर्शन देश के अन्य प्रांतों में भी करते आए हैं ।

उन्होंने कहा कि रामलीला का आयोजन भव्य एवं दिव्य हो, इसके लिए आज से ही रामलीला की तालीम का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे रामलीला के पात्रों का चरित्र जीवंत हो सके, और दर्शकों को यह लीला मंत्र मुक्त कर सकें। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब का उद्देश्य यहां आ रहे बच्चों में भी एक चरित्र निर्माण का रहता है, जिससे यह बच्चे भविष्य में देश और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार रह सके और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकें।

तिवारी ने कहा कि इस राम कार्य में अधिक से अधिक लोगों ने प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे किस प्रकार के आयोजनों में भव्यता लाई जा सके और भविष्य में इस आयोजन को और शानदार बनाया जा सके उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति निकलने वाली पत्रिका पुरवासी इस वर्ष भी निकलेगी और इसके संपादक श्री त्रिभुवन गिरी महाराज रहेंगे उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक सांस्कृतिक खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भविष्य में हर प्रकार के कार्य करेगी इस दौरान संस्था के सचिव शरद साह, उपसचिव धरनीधार पांडे कोषाध्यक्ष त्रिभुवन गिरी महाराज ललित मोहन साह विनीत बिष्ट रोहित शाह धीरज साह, चंचल तिवारी दीवान कनवाल वीरेंद्र बिष्ट दीपक रावत अभय उपरेती राजेश शाह सुबोध नयाल योगेश जोशी राजा पांडे कंचन तिवारी सुबोध साह, मुकेश जोशी, हर्षित अधिकारी, चन्दन, दिनेश पाण्डे, भारत गोस्वामी,के सी भट्ट,शुशीला साह, गीतांजलि रावत, योगेश साह,पूजा थापा, विनोद थापा सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *