नशे व साईबर अपराधों पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता: प्रदीप कुमार राय

अल्मोड़ा ०२ मई।    जिले के नए एसएसपी, अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय ने कहा कि, पहाड़ के युवाओं को नशे से बचाने के लिये प्राथमिकता से काम करेंगे। जिले की मीडिया को सम्बोधित करते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि, उनकी साहित्यक अभिरुचि रही है, इसी कारण उन्होंने शिवानी के उपन्यासों के माध्यम से अल्मोड़ा को जाना। इस दौरान उन्होंने अपने उत्तरकाशी के अनुभवों को साझा किया।

पहाड़ में बढ़ती युवाओं में नशे की प्रवृति के विषय में अपने विचारों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, यदि हमने नशे की लत से एक बच्चे को बचाया तो एक परिवार बर्बाद होने बच जायेगा। नशे की गिरफ्त मे आये युवाओं की नशा मुक्ति केंद्र व संस्थान के माध्यम काउन्सलिंग कराने की भी बात कही। रोजगार हेतु सेना में जाने वाले युवाओं के लिये उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग देने के प्रयास किये जायेगें।

उन्होंने कहा कि, वर्तमान में चोरी की घटनाएं बढ रही हैं, साथ ही साइबर क्राईम भी बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए साइबर मे एक्सपर्ट युवाओं को भी पुलिस के लिये सहयोगी बनाया जायेगा। साईबर अपराध पर कहा कि एल0 आई0 सी0 तथा अन्य बीमा कम्पनी की बंद पड़ी पालिसियों पर ठगी होती है, बंद पालिसी में लाभ दिलाने के लुभावना लालच पर भी साईबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, कोई भी कम्पनी बन्द पड़ी पालिसियों पर मुनाफा नही देती। राय ने कहा कि, सेना मे कार्यरत लोगो के लिये भी एक युनिट बनाई गई है, जिसके शिकार पूर्व सैनिक हो गये हैं पुलिस उनका संज्ञान लेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *