चकराता 19 अगस्त। शानिवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने एसडीआरएफ (डिज़ास्टर रिस्पांस फ़ोर्स) टीम को सूचना दी कि, चकराता के जाड़ी स्थान पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम, रेस्क्यू उपकरण के साथ, मुख्य आरक्षी, भरत रावत के हमराह तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पहुँचकर देखा कि, पिकअप वाहन दुर्घटग्रस्त होकर खाई में गिरा हुआ है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाहन तक पहुँचने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ टीम ने लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और वाहन से घायल चालक को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से बाहर निकाला व प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
घायल का नाम :-
- मेघ बहादुर छेत्री, उम्र- 35 वर्ष
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम :-
- मुख्य आरक्षी भरत रावत
- बारू सिंह
- वीरेंदर बिष् सुरेंद्र तोमर
- रुस्तम
- वेदप्रकाश
- विकेश
- चालक नीरज काम्बोज
- परामीडिक्स मन्नू धीमान