पौड़ी 29 अक्टूबर । जिले की नई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने शनिवार को विधिवत रूप से पद संभाल लिया है। उन्हें पुलिस कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी दी गई , कार्यभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक संचार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, पुलिस व समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ बैठक की । उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति व पुलिस क्षेत्र ,राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थाने पर आये फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्यवाही की जाय। जिससे आमजन का पुलिस के प्रति अच्छा व्यवहार बना रहे। उन्होंने अपनी तीन प्राथमिकताओं में अपराध पर रोकथाम, यातायात व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू रखेंगे।
साइबर अपराधों की शिकायतों का निस्तारण करने व साइबर टोल फ्री नम्बर-1930 पर कॉल करने हेतु आमजन को जागरुक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। महिला सम्बन्धी अपराधों पर थानों में गठित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से त्वरित गति से कार्यवाही करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध थानाक्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों आदि पर आमजन को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।