श्रीनगर 15 मई। प्रदेश में आजकल चारधाम यात्रा जारी है इसी क्रम में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए मिशन मर्यादा अभियान के तहत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ।
इसी क्रम में रविवार की शाम 5:00 बजे चारधाम यात्रा में महाराष्ट्र से आई महिला पर्यटक ने अपनी यात्री गाड़ी बोलेरो में बैठे तीन युवकों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना जिला कंट्रोल रूम पौड़ी को दी जिसके बाद कोतवाली श्रीनगर के आपातकालीन सहायता वाहन 112 को यह जानकारी दी गई | जिस पर श्रीनगर पुलिस बल मौके पर पहुँची तो महिला यात्री ने बताया कि वह चार धाम यात्रा पर बद्रीनाथ केदारनाथ और गंगोत्री यमुनोत्री अपने साथी के साथ आई थी| सुबह जब वह वापसी में बदरीनाथ से हरिद्वार के लिए चली थी तो बोलेरो गाड़ी में युवकों ने चमोली के किसी अज्ञात स्थान पर शराब पी और गाड़ी में बैठ गए |
जिस पर महिला यात्री के द्वारा विरोध किया गया और उसके बाद जब गाड़ी श्रीनगर में पॉलिटेक्निक के पास पहुंची तो पुनः गाड़ी में बैठे तीनों युवकों द्वारा शराब पीने की जिद गाड़ी के ड्राइवर से कर जबरदस्ती गाड़ी को पॉलिटेक्निक के पास हाइवे पर रोक दिया| मौके पर पहुंचकर श्रीनगर पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले तीनों यात्री युवकों का संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में मेडिकल कराया गया| जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई और पुलिस के द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत तीनों यात्री युवकों पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिसके बाद महिला यात्री ने पुलिस की इस तत्परता से की गयी कार्यवाही पर पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही कहा कि उत्तराखंड में यात्रा करना सुरक्षित और सुखद है।