किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पौड़ी पुलिस ने 19 मकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई - MeraUK.com

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पौड़ी पुलिस ने 19 मकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई

कुल 38 व्यक्तियों के किये गए चालान, 1 लाख से अधिक का जुर्माना करते हुए लोगों को किया गया जागरुक।

पौड़ी 06 अगस्त। पौड़ी पुलिस ने रविवार को किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया , इस दौरान 19 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई व एक लाख से अधिक का जुर्माना ठोका गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा चारधाम यात्रा, व आपराधिक घटनाओं पर रोक तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से आये छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जनपद पुलिस ने बिना सत्यापन के रहने वाले व उन्हें काम और कमरा देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को जनपद पुलिस द्वारा चलाये गये बृहद सत्यापन अभियान के तहत ज़िले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 103 किरायेदार, 138 मजदूर, 40 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले 09 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत ₹ 90,000/- (कोटद्वार 06, सतपुली 01, लक्ष्मणझूला 01एवं यमकेश्वर 01) के चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत फड़ फेरी लगाकर उल्लंघन करने वाले 29 व्यक्तियों पर ₹ 12,000/- का नकद चालान कर राजकोष में जमा किये गए। सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *