पौड़ी 29 मई। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में थाना कोटद्वार की चौकी दुगड्डा क्षेत्रान्तर्गत रविवार को सूरत शर्मा द्वारा खोह नदी के किनारे नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी| जनपद में ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।