पौड़ी 22 जुलाई। वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम व वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक पौड़ी व उपनिरीक्षक दीपक पंवार, उपनिरीक्षक हेमकान्त सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को सुबह 02:45 बजे पौड़ी थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान पाबौ की तरफ से बुआखाल पौड़ी की ओर आ रहे अवैध लीसा से भरे ट्रकों जिनका नंबर UK-04CA-3905, UK02CA-0165, UK04CA-1915 है की तलाशी ली गई , तो तीनों ट्रकों में अवैध लीसे के कुल 2003 कन्स्तर से भरे हूये थे।
पूछताछ में दौरान ट्रक ड्राइवर ने बताया के वे लीसे को पाड़वाखाल क्षेत्र से ऋषिकेष ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक चालक व परिचालक लीसा भरा होने के सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए । जिसके बाद पुलिस ने पांचो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी में मु0अ0सं0- 20/2022, धारा- 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त वाहनों UK-04CA-3905 में कुल-702 कनस्तर, UK02CA-0165 में कुल-641 कनस्तर, UK04CA-1915 में कुल-660 कनस्तर अवैध लीसा से भरे हुये मिले। दो ट्रकों के चालक अँधरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तों की जनपद पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु रु0 5000/- की घोषणा की गयी। जनपद पुलिस द्वारा वन संपदा की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों द्वारा इस प्रकार की वारदातों को रात्री में अजाम देकर अपने वाहनों के आगे पीछे प्राइवेट नम्बर की गाडियों को पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
अभियुक्तों का नाम पताः-
महेन्द्र सिंह मेर (58 ) पुत्र स्व0 मोती सिंह मेर, निवासी -ग्राम-मोरनौला सुर्खाल, अल्मोडा, हाल पता शीशमहल, काठगोदाम, जनपद नैनीताल।
देवेन्द्र सिंह मेर (29 ) पुत्र महेन्द्र सिंह मेर उपरोक्त।
युसुफअली (32 ) पुत्र हनीफ, निवासी- भट्टपुरा, थाना-केमरी,जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश।
रविन्द्र चौधरी (35 ) पुत्र स्व0 अशोक चौधरी, निवासी-ग्राम-खटगोली, पो0 खिरखेत, थाना-रानीखेत जनपद अल्मोड़ा।
प्रमोद सिंह रावत (31) पुत्र मोहन सिंह रावत, निवासी-ग्राम- देवलथल्ला, कुनवरपुर, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल।
02 अन्य फरार
बरामद माल
1. 2003 टिन अवैध लीसा
2. 03 ट्रक (परिवहन में प्रयुक्त)
3. वाहन संख्या- UK04AC-5148 (ब्रेजा कार)
4. वाहन संख्या-PB07AW-4699 (सियाज कार)
5. महेन्द्र मेर से जामा तलाशी में रु0 1,50,000 नगद बरामद।
6. देवेन्द्र सिंह मेर से जामा तलाशी में रु0 1,00,000 नगद बरामद।
उपरोक्त दोनों प्राईवेट वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 MVAct के तहत मोके पर ही सीज किया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमकान्त सेमवाल के साथ उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार,आरक्षी सुरेश रतुडी,रघुवीर सिंह,राकेश भट्ट,अनिल बिजल्वाण,प्रतीक चौधरी,मनोज कुमार व आरक्षी हरीश (सी0आई0यू0) शामिल थे।