पौड़ी 28 जुलाई। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के मध्यनजर जारी किये गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की कुशल क्षेम जानकर उनकी सहायता करने के लिए निर्देश दिए हैं ।
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना सतपुली व रिखणीखाल पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत में रह रहे एकल वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों के घरों में जाकर उनकी कुशलक्षेम व समस्याओं को जाना। साथ ही जिन बुजुर्गों को उपचार की आवश्यकता थी, उनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम से उपचार कराया गया।