पौड़ी 10 मई । पौड़ी पुलिस के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पर्यटकों से अपील की है कि वे जब भी पौड़ी गढ़वाल घूमने के लिए आ रहे हों तो पहाड़ की नदियों में न जाएँ , क्योँकि पहाड़ की नदियों में पानी कम दिखता है लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होती है। इस कारण पर्यटकों के डूबने के ज्यादा संभावना होती है। अभी हाल फिलहाल में ही कोटद्वार में चार लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने पर्यटकों से बिनती व अनुरोध व सुझाव दिया है कि पर्यटक नदियों में न जाएँ
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान में चारधाम चात्रा चल रही है। जिसमें काफी संख्या में बाहर से आने वाले पर्यटक पहाडों में नदी नालों में जा रहे है। जिससे डूबने एवं अन्य गम्भीर दुर्घटनायें होने की पूर्ण सम्भावनायें बनी रहती है। इसी परिपेक्ष्य में जनपद पौड़ी गढ़वाल में विगत एक सप्ताह पूर्व कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत 05 व्यक्तियों की अलग-अलग नदियों में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अतः आप सभी से अनुरोध है कि नदी नालों में जाने से बचें एवं नदी नालों में न नहायें।