पौड़ी 29 सितम्बर। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने 02 अक्टूबर, 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद में स्थित समस्त विदेशी मदिरा की दुकाने/मदिरा व वियर गोदाम/एफ.एल.-6/7(बार)/बॉटलिंग प्लांट /सैन्य कैन्टीनों को मदिरा की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्ण रूप से बन्द किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र पौड़ी/कोटद्वार/थलीसैंण एवं यमकेश्वर को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त एफएल-5डी (विदेशी मदिरा की दुकान)/एफ.एल.-2/2बी(मदिरा/बीयर,गोदाम)/एफ.एल.-9/9ए/2ए(सैन्य कैन्टीन /गोदाम)/एफ.एल.-5 ई/एफ.एल.-6/7(बार) व बॉटलिंग प्लांट को दिनांक 02.10.2022 को गांधी जयंती के अवसर पर मदिरा की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्ण रूप से बन्द रखना सुनिश्चित करेंगे।