उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री की यात्रा कर सकेंगे पटवारी/ लेखपाल के अभ्यर्थी

नैनीताल11 फरवरी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल की भर्ती हेतु 12 फरवरी को पुनः परीक्षा हेतु प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियो को किरायों में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी ।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी ने महाप्रबंधक निगम मुख्यालय देहरादून के पत्र के क्रम में अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी / लेखपाल की परीक्षा 12 फरवरी, 2023 में पुनः सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षा स्थल के नजदीक बस स्टेशन तक निःशुल्क यात्रा सुविधा दिनांक 09 फरवरी से12 फरवरी तक वापस जाने हेतु 12 फरवरी तक आने हेतु तथा परीक्षा उपरान्त 12 फरवरी से 15 फरवरी तक वापस जाने हेतु अनुमन्य होगी उपरोक्त सुविधा हेतु मण्डलीय प्रबन्धक (संचालन/तकनीकी)उत्तराखण्ड परिवहन निगम,देहरादून / काठगोदाम / टनकपुर । समस्त डिपो सहायक महाप्रबन्धक को निर्देश दिए गए हैं।

निवास स्थान की कोई बाध्यता नहीं होगी तथा ई-टिकट मशीन पर निःशुल्क यात्रा Category में ‘Government Exam’ प्रदर्शित होगा जिसके उपरान्त परिचालक द्वारा अभ्यर्थियों का 6 अंको का Roll No. भरा जायेगा। यदि परिचालकों को अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी के बजाय Soft Copy (Mobile) भी दिखाया जाता है तो वह भी अनुमन्य होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *