पाटीसैण पुलिस ने पिछले 15 दिनों से गायब महिला को ढूंढ निकाला - MeraUK.com

पाटीसैण पुलिस ने पिछले 15 दिनों से गायब महिला को ढूंढ निकाला

पाटीसैण 31 अगस्त । विगत 15 अगस्त को एक स्थानीय व्यक्ति ने राजस्व क्षेत्र पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ में प्रथम प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनकी बेटी घर से अस्पताल जाना बोलकर कहीं चली गई है, जो वापस नहीं आई । प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ ने मामले में मु0अ0सं0-05/2023, धारा 365 भादवि बनाम पंजीकृत किया। मामला महिला से जुड़ा होने के कारण राजस्व पुलिस ने मामला रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित कर दिया ।

वरिष्ठ पुलिस पौड़ी श्वेता चौबे ने मामले में गम्भीरता दिखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा/ अपहृता महिला को तत्काल बरामद करने के लिए निर्देश दिए । जिसके क्रम में चौकी प्रभारी पाटीसैण मुकेश गैरोला के नेतृत्व में पुलिस पुलिस की एक टीम गठित की गई , जिसने सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयासों से आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुए गुरुवार को गुमशुदा महिला से सम्पर्क कर उसे बरामद कर लिया है। बरामद अपहृता महिला को कोर्ट में पेश किया गया , जहाँ से महिला को सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है । पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला- चौकी प्रभारी पाटीसैण के साथ आरक्षी पंकज रावत व महिला आरक्षी दीपिका शामिल थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *