सल्ट 30 जुलाई 2024। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को लेकर नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। नशा उन्मूलन अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ लगातार नशे के सौदागरों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही चरस व गांजा जैसे मादक पदार्थों की जड़ भांग की खेती के विनिष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
आज मंगलवार को को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कटपतिया के आस-पास के क्षेत्र में भांग को नष्ट किया।