बैजरो 22 सितम्बर। बुधवार को पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, एक बुजुर्ग महिला थलीसैण बैजरो की पूर्वी नायर नदी में गिर गई है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम आरक्षी ओमप्रकाश के हमारह में डीप डाइविंग इक्विपमेंट के साथ घटनास्थल पर पहुंची व पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया व सर्चिंग अब भी जारी है। बारिश होने के कारण नदी का पानी गन्दा है, जिससे सर्चिंग करने में दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। बारिश रुकने के बाद टीम दुबारा से सर्चिंग ऑपरेशन करेगी।
लापता का नाम :-
- दिक्का देवी (83 वर्ष ) पत्नी गोविन्द, निवासी – रिखाड़, बैजरो जिला पौड़ी गढ़वाल