देहरादून 29 दिसंबर। उत्तराखंड प्रवक्ता भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन को कार्मिक विभाग की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद यह प्रस्ताव उत्तराखंड कैबिनेट में आएगा। नियमावली में इस बदलाव से प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं देनी होगी।बड़ी राहत: अब इन अभ्यर्थियों को नहीं देनी होगी स्क्रीनिंग परीक्षा, इस नियमावली में संशोधन को कार्मिक की मंजूरी
अभी लागू नियम के तहत प्रवक्ता के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पहले स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होता है और उसके बाद लिखित परीक्षा होती है। स्क्रीनिंग में अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इससे देखने में आया कि स्क्रीनिंग परीक्षा में ग्रुप सी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अच्छे अंक ले आते हैं।
अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि विषयों के इसमें अभ्यर्थी इसमें पीछे रह जाते हैं, जिस कारण इन बिभागों को विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक नहीं मिल पा रहे। यही वजह है कि पिछले काफी समय से प्रवक्ता भर्ती से स्क्रीनिंग परीक्षा हटाने की मांग की जा रही है।