पौड़ी 24 मार्च। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा आगामी 14 मई,2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, लैन्सडाउन, धुमाकोट में किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी संदीप कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित फौजदारी शमनीय, 130 एनआई एक्ट के वाद, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना, सुखाधिकार वाद सेवा संबंधित, राजस्व वाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली, पानी बिल वाद सहित अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति जिनका मामला लंबित है या न्यायालय में पहुंचने वाला है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी या संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर 14 मई,2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मेें निस्तारित करा सकता है।